कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Mahashivratri 2024 Date: हर साल फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि को मनाया जाता है। बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन महादेव यानी की शिव भगवान और माता पार्वती की शादी हुई थी। उनके विवाह की वजह से इस दिन पर महाशिवरात्रि मनाई जाती है और देश के हर कोने में महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। मंदिर से लेकर अपने घरों तक में भक्त भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की जमकर पूजा-अर्चना करते हैं। कुछ लोग इस दिन व्रत रखते हुए पूजा करते हैं। आइए फिर फटाफट से जानते हैं इस साल महाशिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा करने की सम्पूर्ण विधि।

कब है महाशिवरात्रि?
इस साल की महाशिवरात्रि 08 मार्च को रात में 09 बजकर 57 मिनट से अगले दिन यानी की 09 मार्च शाम को 06 बजकर 17 मिनट तक होगी। वैसे विधान है कि महादेव की पूजा प्रदोष काल में ही की जाती है। इस कारण से 08 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी।

किस तरह करें पूजा?
भक्तों को महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर महादेव और मां पार्वती के ध्यान करना चाहिए। इशके बाद स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए। इसके बाद पूजा की चौकी पर लाल/पीला कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा को श्रर्द्धा से स्थापित करें। और गंगाजल, कच्चे दूध, दही समेत चीजों से उनका अभिषेक करें। इसके बाद उनके सामने दिया जलाकर विधिपूर्वक पूजा-पाठ करें और महादेव की आरती और शिव चालीसा का पाठ करें। महदेव को मदार के पत्ते, बेल पत्र, नैवेद्य, भांग, धतूरा, फल, फूल समेत विषेश चीजें अर्पित करें। शिव के प्रिय मंत्रों का जाप करने के बाद भोग लगाएं और प्रशाद को लोगों में बाटें।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk