- सरस्तवी विद्या मंदिर में ऑर्गनाइज किया जाएगा कालजयी गांधी प्रोगाम

GORAKHPUR: देश को आजादी दिलाले में खास भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी को क्भ्0वीं जयंती पर याद किया जाएगा। शहर भर में प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए जाएंगे। इस सीरीज में एक अक्टूबर को सरस्वती विद्या मंदिर में भ् बजे से कालजयी गांधी प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया जाएगा। रोटरी क्लब युगल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार अग्रवाल और सचिव शालीनी अनुराग ने बताया कि अध्यक्षता सांसद रवि किशन करेंगे। चीफ गेस्ट राज्यसभा सांसद और पूर्व वित्त राज मंत्री शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। साथ ही कई और अहम लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

कलाकारों को एक मंच पर लाने की कोशिश

प्रोग्राम में नामचीन कलाकारों को एक मंच पर लाने की कोशिश की गई है। भजन गायन के लिए डॉ। शरद मणि त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, राकेश उपाध्याय, नलिनी सिन्हा, प्रज्ञा मिश्रा मौजूद रहेंगे। वहीं डांस के जरिए विनोद गंगानी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे। नाट्स संस्था रंग मंडल के कलाकार अजीत प्रताप सिंह के निर्देशन में सुशील कुमार 'गांधी की हत्या एक हजारवीं बार' का मंचन करेंगे। इस दौरान गांधी कला वीथिका का भी प्रदर्शन होगा, जिसमें गोरखपुर के फेमस मूर्तिकार सुशील गुप्ता मूर्ति प्रदर्शित करेंगे। फेमस आर्टिस्ट डॉ। रेखा रानी शर्मा और अजय कुमार के चित्र भी कला वीथिका में प्रदर्शित करेंगे। अजय कुमार तत्काल कैनवास पर महात्मा गांधी का चित्र बनाएंगे। इस मौके पर सुधा मोदी, अनुराग अग्रवाल, रबेखा अग्रवाल, सुरेंद्र शर्मा, रविंद्र बहादुर श्रीवास्तव, अशोक मिश्रा, सचिन मित्तल आदि मौजूद रहे।