कानपुर। हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड से कई हस्तियों को सम्मानित किया गया है। बताया गया कि इस अवाॅर्ड समारोह में माहिरा शर्मा भी पहुंची थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से उनके हाथ में लिए हुए दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड की तस्वीर वायरल हो गई। कहा गया कि माहिरा को बिग बाॅस 13 के लिए फैशनेबल पर्सन ऑफ द ईयर के तौर पर इस अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके बाद से उनसे माफी की मांग की जाने लगी। हालांकि माहिरा ने एक नोट शेयर कर अपने इंस्टाग्राम पर इसका जवाब दिया है।

माहिरा ने कहा ये सब झूठी बाते हैं

माहिरा ने लिखा, 'ये रहा मेरा रिप्लाई... दादा साहेब फाल्के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 के सोशल मीडिया पेज से जो स्टेटमेंट दिया गया था उसके जवाब में....23 फरवरी 2020 को करीब 9:30 बजे मैं माहिरा शर्मा आप सभी को बताना चाहती हूं कि जो इल्जाम मुझ पर लगा है कि मैंने दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड रिसीव किया और उसके सम्मान को छति पहुंचाने की कोशिश की, ये सरासर झूठ है और बेकार है। मैं अपने डिफेंस में क्लियर करना चाहूंगी कि उस दिन क्या हुआ था।'

बताई पूरी कहानी, माहिरा के साथ हुआ था फ्राॅड

माहिरा ने आगे कहा, 'गुरुवार 20 फरवरी को मुझे दादा साहेब फाल्के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल समारोह में पर्पल फाॅक्स मीडिया से मिस्टर प्रीमल मेहता ने इनवाइट किया था। अवाॅर्ड शो के आर्टिस्ट मैनेजर यश नाइक और प्रीमल मेहता ने मुझे इनफार्म किया कि वो दोनों पिछले दो सालों से इस अवाॅर्ड शो से जुड़े हुए हैं। वहीं मैनेजर मिस्टर अभिनव तनवर ने मिस्टर मेहता के जरिए मुझ तक ये इनफार्मेशन पहुंचाई कि हमें बहुत खुशी होगी आपको मोस्ट फैशनेबल बिग बाॅस 13 कनटेस्टेंट का अवाॅर्ड देने में। समारोह में बिग बाॅस की टीम को स्टेज पर बुलाया गया और अप्रीशिएट किया गया। हालांकि मिस्टर मेहता ने मेरे मैनेजर को दादा साहेब फाल्के अवाॅर्ड थमाते हुए कहा कि हम माहिरा के स्टेज पर नहीं बुला सकते क्योंकि स्टेज पर काफी रश है। मैं किसी अवाॅर्ड को अपमानित नहीं करना चाहती और मैं उनके द्वारा भेजे गए इनविटेशन और अवाॅर्ड के मेल अटैच कर रही हूं। मेरे पास सभी जरूरी पेपर्स और मैसेज हैं जिनसे मैं खुद को गिल्टी नहीं प्रूफ होने दूंगी।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk