- 26 दिसंबर तक अनुदानित, राजकीय महाविद्यालय और व्यक्तिगत छात्रों के भरे जाएंगे फॉर्म

- परीक्षा केंद्र के लिए महाविद्यालयों से मांगा गया ब्योरा

आगरा: आंबेडकर विवि, आगरा की स्नातक और स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाएं दो मार्च से प्रस्तावित की गई हैं। परीक्षा फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

आंबेडकर विवि की सत्र 2019-20 की परीक्षा के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम के अनुदानित और राजकीय महाविद्यालय और व्यक्तिगत छात्र छात्राओं के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। अभी स्ववित्त पोषित महाविद्यालय के छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। 26 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरवाए जाएंगे। पीआरओ डॉ। गिरजा शंकर शर्मा ने बताया कि दो मार्च से प्रस्तावित की गई हैं, इस बार भी 45 दिन में परीक्षाएं कराने की तैयारी है। जल्द परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र के लिए कॉलेजों से ब्योरा मांगा गया है।

परीक्षा केंद्र के लिए मांगा गया ब्योरा

परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कॉलेजों से नैक कराए जाने की स्थिति, विवि द्वारा अनुदानित प्राचार्य, प्राध्यापकों की संख्या, स्टाफ की संख्या, सीसीटीवी कैमरा और वाइस रिकॉर्डर, इंटरनेट की सुविधा, स्ट्रॉग रूम, एक पाली में कितने छात्रों की कराई जा सकती है परीक्षा सहित अन्य जानकारी मांगी हैं।

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

मुख्य परीक्षा सत्र 2019-20

बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम संस्थागत, भूतपूर्व अनुदानित और राजकीय महाविद्यालय - 26 दिसंबर तक

स्नातक और स्नातकोत्तर व्यक्तिगत परीक्षा - 26 दिसंबर तक

री एग्जाम

सत्र 2018-19 बीएड प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष, बीए एलएलबी प्रथम द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, एलएलबी प्रथम द्वितीय और तृतीय री एग्जाम। 20 दिसंबर तक

सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर 2019 (विषम सेमेस्टर)

बीएससी कृषि, बीसीए, एमसीए, बीबीए, एमबीए, बीए, बीएससी, बीकॉम वॉकेशनल, पीजीडीबीएम, पीजीडीसीए, पीजीडीआइटी, एमएससी सीएस, एमस्टेट, एमफिल, एमएससी सभी विषय, बीफार्मा, बीटेक आइईटी, इतिहास, आइबीएस केएमआइ, बीपीएड। 17 दिसंबर तक