- बोर्ड एग्जाम नकलविहीन कराने के लिए किए गए जबरदस्त इंतजाम, कई नियम पहली बार किए गए है लागू

- माध्यमिक विद्यालयों के 4500 टीचर्स ड्यूटी पर लगाए गए, रूरल एरिया के सेंटर्स पर 638 प्राइमरी टीचर्स कराएंगे एग्जाम

KANPUR: दुनिया के सबसे बड़े एकेडमिक बोर्ड यानि यूपी बोर्ड एग्जाम लिए जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। हर हालत में नकलविहीन परीरक्षा कराने के लिए पहली बार कई नए नियम लागू किए गए हैं। सभी सेंटर्स इंचार्ज को मजिस्ट्रेटी पॉवर दे दिए गए हैं। वहीं पहली बार बोर्ड परीक्षा में कानपुर में एक भी अतिसंवेदनशील सेंटर चिन्हित नहीं किया गया है। सिर्फ तीन सेंटर्स संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इन सेंटर्स पर डिस्ट्रिक एग्जामनेशन कमेटी चैयरमैन ने तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं। यह मजिस्ट्रेट पूरे एग्जाम टाइम सेंटर्स पर बैठकर परीक्षा कराएंगे। कमेटी ने बोर्ड की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

--------

हर हाल में कर दें रिलीव

डिस्ट्रिक इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि यूपी बोर्ड के एग्जाम 18 फरवरी से जिले के 128 सेंटर्स पर कराने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। हायर सेकेंड्री व इंटरमीडिएट कॉलेज के करीब 4500 टीचर्स की ड्यूटी बोर्ड एग्जाम में लगाई गई है। जिन टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है उनके प्रिंसिपल हरहाल में उन्हें रिलीव कर दें वर्ना उनके खिलाफ बोर्ड एक्ट के अनुसार एक्शन लिया जाएगा। रूरल एरिया में बोर्ड एग्जाम कंडक्ट कराने के लिए बेसिक एजूकेशन के 638 टीचर्स की डिमांड जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई है।

सुबह डिसाइड होगा उड़नदस्तों का रूट

डीआईओएस ने बताया कि सेंटर इंचार्ज इस बात का विशेष ख्याल रखेंगे कि किसी भी पेपर में सब्जेक्ट टीचर ड्यूटी नहीं करेगा। अगर ऐसा मामला सामने आया तो उस टीचर के साथ ही सेंटर इंचार्ज के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। बोर्ड एग्जाम सेंटर्स को 5 जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है। एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अंडर में 7 से 8 सेंटर होंगे। कानपुर नगर में सिर्फ एक संवेदनशील सेंटर है। हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज को संवेदनशील सेंटर के कैटेगिरी में रखा गया है। सचल दलों का रूट एग्जाम के दिन सुबह ही डिसाइड किया जाएगा, कौन किस एरिया में जाएगा।

-----------------

कानपुर में बोर्ड परीक्षा

128 सेंटर्स पर कानपुर जिले में कराई जाएगी परीक्षा

5 जोन में डिवाइट किया गया है एग्जाम सेंटर्स को

16 सेक्टर्स में डिवाइड किया गया है इन पांच जोन को

3 एग्जाम सेंटर संवेदनशील कैटेगरी में रखे गए हैं

51 सौ से ज्यादा कुल टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है

638 बेसिक टीचर्स की डिमांड बीसीए से की गई

--------------------

परीक्षा के लिए ये इंतजाम

-सब्जेक्ट टीचर की ड्यूटी एग्जाम में नहीं लगाई जाएगी

-एग्जाम और प्रिंसिपल रूम्स के अलावा पूरा कॉलेज सील रहेगा

- सभी एग्जाम सेंटर्स को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है

- दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं सेंटर की ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए

-आंसर शीट्स पर सीटिंग अरेंजमेंट्स के मुतातिबक कोड डाले गए

-एग्जाम में अब्सेंट रहने वाले स्टूडेंट्स की आंसरशीट यूज नहीं होगी

-संवेदशीनल सेंटर्स पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहकर कराएंगे एग्जाम