फिक्की बिल्डिंग में आग

दिल्ली के मंडी हाउस और बाराखंभा रोड पर स्थित फिक्की बिल्डिंग में देर रात 6 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग इमारत की ऊपरी फ्लोर में लगी थी और धीरे-धीरे इमारत के बाकी हिस्सों में फैल गई। हालांकि मौके पर आग बुझाने के लिए 35 दमकल की गाडि़यां मौजूद थी। आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए दो फायरमैन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है।हालांकि घायल हुए दोनों कर्मचारियों की हालत खतरे से बाहर हैं।

जला म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री

फिक्की बिल्डिंग की ही सबसे ऊपरी मंजिल पर नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम है, जो पूरी तरह से जल गया। म्यूजियम के अंदर की चीजें भी जल गई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। फायर ऑफिसर राजेश पंवार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'बिल्डिंग के अग्नि सुरक्षा तंत्र काम नहीं कर रहे थे, फिर भी हमने आग को 2 घंटे के भीतर नियंत्रित किया।' आग लगने से म्यूजियम का भी भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है। बता दें कि फिक्की बिल्डिंग के सबसे ऊपरी माले पर नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम है, जो पूरी तरह से जल गया। म्यूजियम के अंदर की चीजें भी जल गई है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk