सोते समय धस गई जमीन
महाराष्ट्र के पुणे में अंगेगांव तालुका के मलिन गांव में रहने वाले लोग जब चैन से सो रहे थे तभी इस पहाड़ी गांव की जमीन खिसक गई और तकरीबन 150 लोग इस मलबे में फस गए. इस लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो चुकी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं.

प्रशासन ने लगाई पूरी ताकत
मलिन गांव में हुई लैंडस्लाइड में फसे लोगों को बचाने के लिए पुणे प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. गांव के लगभग 35 मकान इस भूस्खलन में धंस गए हैं.  पुणे डीएम सौरव राव ने कहा कि मलबे में कितने लोग दबे हैं इस बात की सही जानकारी अभी प्राप्त नही है क्योंकि हम धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही डीएम ने कहा कि पीडि़तों की तत्काल चिकित्सीय मदद के लिए 30 एंबूलेंस पहुंच गई हैं और जमीन खोदने के लिए सरकारी मशीनों का उपयोग लिया जा रहा है.

बारिश के चलते हो रही परेशानी
पुणे के डीएम सौरव राव ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशंस बार-बार हो रही बारिश से प्रभावित हो रहे हैं. इसी बीच नेशनल डिजास्टर रिस्पॉंस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र राहत और पुनर्वास मंत्री पी कदम ने कहा कि लैंडस्लाइडिंग में फसे लोगों को निकालने का काम अलग-अलग एजेंसियों द्वारा मुस्तैदी से किया जा रहा है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk