कानपुर। Makar Sankranti 2022 : मकर संक्रांति के मौके पर पवित्र नदियों में स्नान कर दान-पुण्य करने का विशेष महत्व होता है। मकर संक्रांति पर खिचड़ी भी खाई जाती है। वहीं, इस मौके पर लोग पतंग भी उड़ाते हैं। मकर संक्रांति के त्योहार को और भी खास बनाने के लिए आप अपने फ्रेंड्स को और करीबियों को कुछ खास मैसेज या इमेजेज भेज सकते हैं और बधाई दे सकते हैं। यहां देखें ऐसे कई सारी विशेज जिसे भेज कर आप अपनी खुशियां जाहिर कर सकते हैं।

1:
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना।
हैप्पी मकर संक्रांति

2:
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Happy Makar Sankranti 2021 Wishes, Images, Quotes, Status: मकर संक्रांति की सभी को भेजें शुभकामनाएं, इन खूबसूरत मैसेज और फोटोज के साथ

3:
मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति, आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति..
हैप्पी मकर संक्रांतिi!

Pongal-Sankranti 2020 Latest Rangoli Designs: पोंगल पर बनाइए ये 5 सबसे आसान और शानदार रंगोली डिजाइन

4:
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपकी मुबारक हो संक्रांत का त्योहार।
हैप्पी मकर संक्रांति

5:
तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन।
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर लें आकाश में अपने रंग.
हैप्पी मकर संक्रांतिi!

6:
सभी दोस्तों को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाये…
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ..

7:
सूरज की राशि बदलेगी बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी संक्रांति

National News inextlive from India News Desk