कानपुर (ब्यूरो) अब आप घर में भी बायोगैस बना सकेंगे। इसके लिए बस आपको एक छोटा सा प्लांट लगाना है। रसोई से निकलने वाले सब्जी के छिलके, बचा खाना आदि से गैस बनाई जा सकेगी। 5 किलो गीले कचरे से 430 ग्राम बायोगैस बन सकेगी। ये प्रतिदिन 4 लोगों वाले परिवार के लिए पर्याप्त होगी। सेंट्रल गवर्नमेंट ने लोगों को गैस के लिए एक विकल्प दिया है।

सेंट्रल गवर्नमेंट ने प्लांट लगाने की

विवेकानंद केंद्रम की अधिकृत संस्था काशी सेवा सदन समिति इसे सिटी में लगाने का काम करेगी। ट्यूजडे को अपर नगर आयुक्त भानुप्रताप सिंह से संस्था के लोगों ने मिलकर पूरा प्रेजेंटेशन दिया। नगर निगम इसके लिए लोगों में अवेयरनेस प्रोग्राम करेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सेंट्रल गवर्नमेंट ने इन प्लांट को लगाने की परमीशन दी है। इसकी एक सबसे बड़ी खासियत ये है कि गैस लीकेज होने की दशा में ये गैस पानी बन जाएगी। इससे आग लगने का खतरा न के बराबर है। ऐसे प्लांट गोरखपुर, वाराणसी सहित अन्य जिलों में भी लगाए जा रहे हैं।

स्कूल कॉलेज की कैंटीन में

अपर नगर आयुक्त फर्स्ट ने बताया कि संस्था ने प्रेजेंटेशन दिया है। नगर निगम अपने स्कूल, कॉलेज में बनी कैंटीन में लगाने पर विचार करेगा। वहीं सिटी में इसके लिए अवेयरनेस कैंपेन भी चलाए जाएंगे। इस प्लांट के लिए लोगों को खुद ही कीमत चुकानी होगी। ये प्लांट 5 किलो क्षमता से लेकर 500 किलो क्षमता तक आते हैं।

kanpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk