मुंबई (Upala KBR)। एक ओर अजय देवगन बिजी हैं एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की शूटिंग में। वहीं उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी मैदान के डायरेक्टर अमित रवींद्रनाथ ने इस खाली समय का फायदा उठाने की बेहतरीन प्लानिंग की। इस प्लानिंग के तहत वह लग गए हैं मार्च में शेड्यूल्ड फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक की तैयारी में। इसके लिए उनकी प्लानिंग में सबसे पहला काम है उस दशक के इंटरनेशनल स्टेडियम को मुंबई में खड़ा करना।

शूट करने हैं कुछ बड़े मैच

डायरेक्टर अमित रवींद्रनाथ अपनी स्पोर्टस ड्रामा के कुछ क्रूशियल पोर्शंस को नेक्स्ट शूट के दौरान कवर करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने इंडियन फुटबॉल टीम को 1951 के मैच में मिली जीत, 1962 के एशियन गेम्स और 1956 के मेलबर्न आलिंपिक्स के सेमी फाइनल मैच को प्रियॉरिटी पर रखा है। इस बाबत मिड-डे को पता चला कि फिलहाल इन शूट्स को लेकर फिल्म की यूनिट मलाड के कोस्टल फिशिंग विलेज में स्टेडियम की बिल्डिंग बनाने का प्लान बना रही है।

इन स्टेडियम्स के मॉडल को करना है क्रिएट

रिपोट्र्स की मानें तो दो बड़े फुटबॉल मैच को दिखाने के लिए उसके स्टेडियम्स के मॉडल को डेवलप करना फिल्म की टीम के लिए एक बड़ा चैलेंज है। ये मैच हैं 1956 का ओलिंपिक्स और 1962 के एशियन गेम्स। इनके लिए मुंबई में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जकारता का गिलोरा बंग कार्नो मेन स्टेडियम खड़ा किया जाएगा।

नहीं यूज किया मुंबई का स्टेडियम

एक यूनिट मेंबर ने मलाड में स्टेडियम्स को बनाने की बात पर खुलासा किया कि हालांकि मुंबई में पहले ही एक फुटबॉल स्टेडियम है, पर उसको इस्तेमाल न कर पाने के पीछे दो बड़े कारण हैं। पहला ये कि जिन डेट्स पर हमें शूट करना है, उन डेट्स पर हमें स्टेडियम नहीं मिल सकता। इसके अलावा अगला बड़ा कारण ये भी है कि अमित स्टेडियम पर खासतौर से 50 के दशक की घास को दिखाना चाहते थे, जो आज के समय में इस्तेमाल होने वाली घास से बिल्कुल अलग है। इसलिए अब मलाड में दो इंटरनेशनल स्टेडियम्स के बन रहे मॉडल में उनकी इस इच्छा को सबसे पहले पूरा किया जाएगा।

मलाड में खरीदी गई 14 एकड़ जमीन

स्टेडियम को बनाने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने वहां 14 एकड़ जमीन खरीदी है। इसके अलावा उनके ऑफिस में ही इस स्टेडियम का 20 फुट मॉडल मिनिएचर भी रखा गया है, जिसकी तरह इन स्टेडियम्स को बनाया जाना है।

hitlist@mid-day.com

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk