ये सिर्फ एक मिसकंसेप्शन है कि चश्मा पहनने से मेकअप छुप जाता है. दरअसल अगर मेकअप को स्मार्टली किया जाए तो ग्लासेज में भी आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी. एक लीडिंग ब्यूटी सेंटर की एक्सपर्ट पूजा मेहरा कहती हैं, ‘अगर ग्लासेज लगाने हों तो लाइनर, काजल और मस्कारा पर ज्यादा फोकस करना चाहिए.’  

Pop up your eyes
Eye makeup

  • पूजा का ये भी कहना है कि आई मेकअप को ओवरडू करने के  बजाय बहुत केयरफुली डिफाइन करना होगा.  
  • इसके लिए अपर लिड्स पर  लाइनर लगाते हुए बाहर की तरफ ले जाएं ताकि आंखें कुछ बड़ी दिखें. ब्राउन और ब्लैक लाइनर सबसे ज्यादा सूटेबल होते हैं.
  • लाइनर, काजल और मस्कारा हमेशा बोल्ड रखें. शैडो को अपने स्पेक्स के फ्रेम के अकॅार्डिंग लगाएं. मस्कारा जरूर लगाएं, ये लैशेज को वॉल्यूम देता हैं.
  • आंखों के आस-पास के एरिया को कंसीलर से कंसील जरूर करें ताकि अगर डार्क सर्कल्स हों तो वे ना दिखें. एक लाइट रिफलेक्टिंग कंसीलर परफेक्ट रहता है.


Go for a sultry hairdo

  • ग्लासेज पहनने वालों के लिए उनका हेयरस्टाइल भी काफी मैटर करता है. ऐसे में
  • हाफ ओपन और हाफ टाइड हेयरस्टाइल ज्यादा सूट करती है.
  • लंबे बालों को पीछे की तरफ खुला छोड़ें.
  • छोटे बालों पर साइड पार्टिंग अच्छी लगेगी.


Let your cheekbones and lips look sensuous
पूजा का ये भी मानना है कि चीक बोंस और लिप्स को कभी भी हाईलाइट करना नहीं भूलना चाहिए क्योंकि ये फेस पर ग्लैमर एड करने में हेल्प करते हैं.

  • पिंक और ब्राउन के शेड्स यूज करने की कोशिश करें
  • पेल स्किन पर लाइट वहीं डार्क स्किन पर डीप टोन के शेड्स अच्छे लगेंगे.
  • लिप्स पर डार्क और डीप कलर्स लगाने के बजाय लाइट और ब्राइट शेड्स यूज करें.
  • ब्राउन या ब्लैक आई-लाइनर यूज करना बेहतर रहता है.
  • आई लैशेज को कर्ल करना ना भूलें ताकि ये लेंस से ना टकराएं.
  • आईज और लिप्स में से किसी एक को ही हाईलाइट करें.  


Eye makeupMake-up for your eyesight
If you’re short-sighted
शॉर्ट साइटेडनेस की वजह से आपकी आंखें छोटी लग सकती हैं इसलिए आंखों के बड़ा दिखाने के लिए इनर कॉनर्स को हाइलाइट करें. लाइनर को आंखों के बाहर की तरफ ले जाते हुए लगाएं. इनर रिम में काजल लगाने से पहले व्हाइट लाइनर भी लगाया जा सकता है. लाइट लिप शेड्स यूज करने से आंखें थोड़ी बड़ी दिखती हैं.

If you’re long-sighted
इस सिचुएशन में आंखें काफी बड़ी दिखती हैं इसलिए आई शैडो के थोड़े डार्क शेड्स यूज करने की कोशिश करें जैसे मीडियम ब्राउन. इनर कॉनर्स को हाइलाइट करने से बचें. डार्क काजल पेंसिल यूज कर सकती हैं. नाइट लुक के लिए शैडो को स्मज करते हुए आंखों के नीचे भी लगा सकते हैं.