कुआलालंपुर (एएफपी)मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहमद ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि मलेशियाई पीएम ने वहां के राजा को अपना इस्तीफा सौंपा है। 94 वर्षीय प्रधानमंत्री का यह फैसला रविवार को वह रिपोर्ट आने के बाद आया कि उनकी पार्टी एक नई सरकार बनाने की योजना बना रही है, जिसमें उनके उत्तराधिकारी और पीपुल्स जस्टिस पार्टी (पीकेआर) के अध्यक्ष अनवर इब्राहिम शामिल होंगे। सोमवार सुबह उपप्रधानमंत्री वान अजीजा वान इस्माइल और अनवर इब्राहिम ने महातिर से उनके निजी आवास पर मुलाकात की। बता दे कि मई, 2018 में महातिर मलेशिया के प्रधानमंत्री बने थे। वह गठबंधन के चार घटक दलों में से एक, पार्टि पेरिबुमी बेर्सटू मलेशिया (PPBM) के चेयरमैन भी हैं।

अनवर इब्राहिम से मतभेद

बता दें कि पिछले काफी समय से राजनीतिक प्रतिद्वंदी महातिर की सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच इस्तीफा की बात सामने आई है। दरअसल, पिछले एक हफ्ते से मलेशिया की राजनीतिक अस्थिरता चल रही थी। 2018 में महातिर और अनवर इब्राहिम ने मिलकर देश में सरकार बनाई थी। तब यह कहा गया था कि महातिर कुछ साल के बाद अनवर को सत्ता सौंप देंगे लेकिन रविवार को अनवर ने महातिर की पार्टी पर धोखेबाजी का आरोप लगा दिया।उन्होंने कहा कि महातिर ने धोखा देते हुए यूनाइटेड मलायस नैशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) से गठबंधन कर लिया है। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि महातिर किसी दूसरी पार्टी के साथ मिलकर मलेशिया में फिर से सरकार बनाएंगे या नहीं।

International News inextlive from World News Desk