मल्लिकार्जुन खड़गे को डबल खुशी

लोकसभा में कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को एक साथ दो खुशियां मिल गई हैं. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन को लोकसभा उपाध्यक्ष के ठीक बगल वाली सीट पर बैठने के लिए अधिकृत किया है. आमतौर पर यह सीट लोगसभा नेता विपक्ष को दी जाती है. नई व्यवस्था के तहत अब मल्लिकार्जुन खड़गे पहली पंक्ति में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और जनता दल सेक्युलर प्रमुख एच. डी. देचगौड़ा के साथ बैठेंगे. हालांकि मल्लिकाअर्जुन खड़गे को आधिकारिक रूप से नेता विपक्ष का पद नही मिला है.

लोकपाल चयन समिति में खड़गे

इसके साथ ही बीजेपी सरकार ने कांग्रेसी नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे को लोकपाल चयन समिति में भी जगह मिली है. गौरतलब है कि लोकपाल समिति में विपक्ष की आवाज की जरूरत होती है. इसलिए सरकार ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए खड़गे को शामिल किया है. लोकपाल बिल पर आज सर्वदलीय बैठक होने वाली है.

बदलेगी बैठक व्यवस्था

इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों के लिए डिविजन नंबर भी आवंटित कर दिए हैं. नई बैठक व्यवस्था के अनुसार पीएम मोदी के बगल में राजनाथ सिंह बैठेंगे. इसके साथ ही राजनाथ सिंह के बाद सुषमा स्वराज, सीनियर बीजेपी लीडर लाल कृष्ण आडवाणी बैठेंगे. इसके बाद पांच नंबर की सीट को खाली रखा गया और छह नंबर पर नितिन गडकरी को जगह दी गई है. अगर विपक्ष की बात करें तो राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के पीछे वाली सीट पर बैठेंगे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk