कोलकाता (पीटीआई)। पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन ऑफ इंडिया) सूची को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं। सीएम ममता का कहना है कि वह हैरान है कि गोरखा समुदाय के एक लाख लोगों को एनआरसी लिस्ट से बाहर रखा गया है। सभी भारतीय भाइयों और बहनों के साथ न्याय होना चाहिए।

 वास्तविक भारतीयों को छोड़ा नहीं जाता

पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार के सदस्यों सहित हजारों भारतीयों के नाम एनआरसी सूची से बाहर रखे गए हैं। इस सूची में शामिल करने के लिए कुल 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें से 19,06,657 को बाहर कर दिया गया है। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वास्तविक भारतीयों को छोड़ा नहीं जाता है।

असम में जारी हुई फाइनल NRC लिस्ट, ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे चेक करें नाम

सरकार के चेहरे को बेनकाब कर दिया

इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता ने यह भी कहा कि एनआरसी ने सरकार के चेहरे को बेनकाब कर दिया। कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही थी। बता दें कि असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की शनिवार को फाइनल लिस्ट जारी हुई। इसमें 19 लाख से अधिक लोग राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की अंतिम सूची से बाहर हो गए हैं।

NRC की अंतिम सूची जारी, 19 लाख से अधिक लोगों के नाम नहीं

National News inextlive from India News Desk