मालदा (एएनआई)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचे। यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को राज्य में लागू नहीं करने पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने राज्य में किसानों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने अपनी जिद, अहंकार और अभिमान में पश्चिम बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना नहीं शुरू की। इन्होंने 70 लाख से अधिक किसानों को इसके लाभ से वंचित रखा है।

जब नुकसान पहले ही हो चुका है तो पछतावा क्या

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि जब लगभग 25 लाख लोगों ने केंद्र सरकार से इस योजना को लागू करने का आग्रह किया, तब ममता बनर्जी इसके लिए तैयार हुई। ममता ने कहा कि मैं किसान सम्मान निधि योजना भी पश्चित बंगाल में लागू करूंगी। जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि ममता ने यह फैसला आगामी चुनाव को देखते हुए लिया है लेकिन उन्हें सोचना चाहिए जब नुकसान पहले ही हो चुका है तो पछतावा क्या है।

जेपी नड्डा शुक्रवार देर रात पश्चिम बंगाल पहुंचे

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की 'परिवर्तन यात्रा' का शुभारंभ करने के लिए नड्डा शुक्रवार देर रात पश्चिम बंगाल पहुंचे। वह यहां 'कृषक सुरक्षा सहभोज' में भी शामिल हुए। उनका मालदा जिले का दौरा करने और जिले में फोबरा मोर से रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा तक एक रोड शो आयोजित करने का भी कार्यक्रम था, जिसके बाद उनका नबद्वीप में श्री श्री गौरांग जन्मस्थान आश्रम का दौरा करने का भी प्लान है।

National News inextlive from India News Desk