तीन महिलाओं को गाड़ी से कुचला
पोर्टलैंड (एपी)।
अमेरिका के पोर्टलैंड में एक ड्राइवर ने शुक्रवार को फुटपाथ पर चल रहीं तीन महिलाओं को गाड़ी से कुचल दिया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, लेकिन उसमें से दो महिलाओं की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस हादसे के कुछ ही घंटों बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की पहचान 61 वर्षीय ग्रेग फिलिप पोर्टर के रूप में हुई है और उसे तीन लोगों पर हमला करने के जुर्म में मल्टनोमाह काउंटी जेल भेज दिया गया है।

अनजान व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया

पुलिस के एक अधिकारी पीट सिम्पसन ने गुरुवार को बताया कि महिलाओं को कुचलने वाली ब्लू रंग की एसयूवी को पोर्टलैंड यूनिवर्सिटी के पास देखते ही किसी अनजान व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया, इसके बाद वहां तुरंत पहुंचकर उन्होंने ड्राइवर की गिरफ्तारी की। फिलहाल मेडिकल जांच में पुलिस को दुर्घटना के कारण के रूप में नशीली दवाओं का सेवन, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं या मेडिकल इंसिडेंट का पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा अभी तक पीड़ितों के नाम भी जारी नहीं किए गए हैं।

दो महिलाओं की हालत गंभीर
क्रिस बर्ले नाम के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में दो महिलाओं की स्थिति बहुत गंभीर है और तीसरी महिला के परिवार वालों को उसके स्वास्थ्य के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है। क्रिस्टोफर बॉण्ड नाम के एक गवाह ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ वो फुटपाथ पर खड़े थे तभी उन्होंने तेज गति से आती हुई एसयूवी को कम से कम दो महिलाओं को कुचलते हुए देखा। उन्होंने कहा कि वे उनकी मदद करने के लिए गए तो चालक ने उन्हें भी धक्का मारकर भाग निकला।

104 साल के वैज्ञानिक ने चुनी इच्छा मृत्यु,' ऑड टू जॉय' सुनते-सुनते कह गए अलविदा

हम गर्मी से बेहाल हैं और ऑस्ट्रेलिया वाले स्वेटर, रजाई निकाल रहे हैं! शुरु हो रही है बेमौसम की भीषण ठंड

International News inextlive from World News Desk