खुद को बताया सीबीआई अफसर

पीतमपुरा के रहने वाले अमित कुमार ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर एक रीयल एस्टेट कंपनी के ओनर और विदेश व्यापार के अतिरिक्त महानिदेशक को धमकाने का आरोप है. पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे यह आइडिया अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 देखकर आया.

डाक्यूमेंट निकले फर्जी, अरेस्ट

बहरहाल यह जनाब अपने खिलाफ दो शिकायतें दर्ज होने के एक वीक के भीतर ही पुलिस के हाथों धर दबोचे गए. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) रवींद्र यादव के मुताबिक क्राइम ब्रांच को शिकायत मिली थी कि किसी ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर एक इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी के लाइसेंस के रिनुअल का दबाव डाला.

कुछ ही दिनों बाद ओमैक्स के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट के डीजीएम ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी खुद को सीबीआई को ज्वाइंट डायरेक्टर बताते हुए कंपनी के ओनर्स को दो प्लाटों के लिए दो लोगों को 60 लाख रुपए देने के लिए कहा है. जांच में पाया गया कि जिस नंबर से कॉल आ रही है उसके डाक्यूमेंट्स फेक हैं. पुलिस आखिरकार उसे अरेस्ट करने में कामयाब रही.

National News inextlive from India News Desk