- आरोपी ने चालक व परिचालक से मारपीट भी की

- चालक और परिचालक ने थाने में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

SARDHANA : किराए के विवाद के चलते नानू गंगनहर पुल पर एक सिरफिरे युवक ने रोडवेज बस की सिटी बस पर पत्थर बरसा कर शीशे तोड़ दिए। विरोध करने पर चालक और परिचालक की धुनाई कर दी। चालक और परिचालक ने थाने में नामजद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला

रासना निवासी रविंद्र रोडवेज सिटी बस में चालक और पथौली निवासी जितेंद्र परिचालक है। गुरुवार दोपहर जितेंद्र मेरठ से यात्रियों को लेकर पथौली जा रहे थे। रास्ते में परिचालक ने एक युवक से किराया मांगा तो युवक ने देने से इनकार कर दिया। विरोध में चालक और परिचालक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। नानू तिराहे पर आरोपी ने बस से उतरकर पत्थर बरसाकर शीशे फोड़ दिए। इस बीच वह आराम से फरार हो गया।

बस में अफरातफरी मची

पत्थरबाजी होने से बस में अफरातफरी मच गई। डर के कारण कोई भी यात्री आरोपी के खिलाफ नहीं बोला और चुप्पी साधे रखी। इसके बाद चालक और परिचालक बस लेकर यात्रियों को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। अकेले युवक द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने पर पुलिस ने भी हैरानी जताई।