राजघाट एरिया के अमुरतानी में सोमवार रात युवक की डेड बॉडी मिली। मंगलवार सुबह थाना पहुंचे परिजनों ने मर्डर की आशंका जताई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर राजेश पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। चकरा अव्वल निवासी पारस का 26 साल का बेटा राम अशीष कारपेंटर था। मुक्तेश्वरनाथ मंदिर के पास एक दुकान पर काम करता था। वहीं से कुछ दूरी पर उसके पिता के पान की दुकान है। सोमवार दोपहर अमरूदमंडी में जाने के लिए वह निकला। देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सोमवार रात डेड बॉडी मिलने की सूचना पर परिजन थाने पर पहुंचे। फेाटो देखकर लोगों ने डेड बॉडी की पहचान की। गले और चेहरे पर चोट का निशान देखकर मर्डर का अनुमान लगाया।

छात्राओं से छेड़खानी में शोहदे अरेस्ट, कार बरामद

गोरखपुर-सोनौली हाइवे के नयनसर टोल प्लाजा के पास स्कूटी सवार छात्राओं से छेड़खानी करने वाले कार सवार शोहदे पकड़े गए। फरेंदा से लौटते समय स्कूटी सवार किशोरियों को देखकर बदसलूकी शुरू कर दी। टोल प्लाजा के पास घेरकर स्कूटी रोकने की कोशिश भी की। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास नगर, बरगदवा निवासी आकाश सिंह (30), फरेंदा के महदेवा बुजुर्ग निवासी हुमायूपुर में रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव (25), पादरी बाजार के सरस्वतीपुरम मोहल्ले के निवासी युगांत (25) और गोरखनाथ के अमृतेन्द्र पांडेय उर्फ गोलू के रूप में हुई। कार गोरखनाथ के बरगदवां निवासी राजेश की है। बुकिंग पर कार लेकर राजेश खुद गया था। एसओ राज प्रकाश सिंह ने बताया कि तिवारीपुर की रहने वाली किशोरियों के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना में पॉक्सो सहित अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी।