lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : बाजारखाला में रहने वाले बीएएमएस डॉक्टर को उसके दो सीनियर्स व एक अन्य जालसाज ने एमबीबीएस में एडमिशन का झांसा देकर 6.86 लाख रुपये ठग लिये। एडमिशन न होने पर जब पीडि़त ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। आखिरकार पीडि़त ने बाजारखाला पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐंठ लिये रुपये

बाजारखाला के पुराना हैदरगंज निवासी प्रदीप कुमार टूडिय़ागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस पासआउट हैं। प्रदीप के मुताबिक, पढ़ाई के दौरान उनके दो सीनियर संतोष मौर्य और स्वदेश कुमार ने उन्हें बताया कि उनका परिचित अजय कुमार एमबीबीएस में एडमिशन करा सकता है। यहां सुनकर प्रदीप को लालच आ गया और उसने अपना एडमिशन कराने की गुजारिश की।

अजय से कराई मुलाकात

इस पर संतोष और स्वदेश उसका एडमिशन कराने के लिये राजी हो गए और उसकी मुलाकात अजय से करा दी। जिसके बाद उन तीनों ने कहा कि एडमिशन कराने के लिये उसे 6.86 लाख रुपये देने होंगे। प्रदीप ने बताया कि उसने 3.91 लाख रुपये कैश और 2.95 लाख रुपये चेक के जरिए उन तीनों को सौंप दिये। रुपये देने के बाद वहां निश्चिंत हो गया कि उसका एमबीबीएस में एडमिशन हो जाएगा लेकिन हुआ नहीं।  

पढ़ाई खत्म होने पर छोड़ दिया शहर

जब लंबा वक्त बीतने के बावजूद वे तीनों प्रदीप का एमबीबीएस में एडमिशन कराने में नाकाम रहे तो वे टालमटोल करने लगे। इसी बीच संतोष और स्वदेश पढ़ाई पूरी कर लखनऊ से चले गए। प्रदीप अपनी रकम वापसी के लिये उन लोगों के पास कई चक्कर लगाए, लेकिन न तो एडमिशन हुआ और न ही उन लोगों ने प्रदीप की रकम वापस की। जब प्रदीप ने रकम वापसी के लिये दबाव बनाया तो वे दोनों उसे धमकाने लगे। आखिरकार, पीडि़त प्रदीप ने संतोष मौर्य, स्वदेश कुमार और अजय कुमार के खिलाफ बाजारखाला पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अमानत में खयानत की एफआईआर दर्ज कर ली है।

Crime News inextlive from Crime News Desk