नई दिल्ली (पीटीआई)। देश इन दिनों कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में बेहद अनोखा मामला सामने आया है। यहां उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर एक महिला को कोरोना वायरस कहने के साथ ही उसके चेहरे पर पान थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान मॉडल टाउन निवासी गौरव वोहरा के रूप में हुई है। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह जा रही थी तभी एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी को धीमा किया। इसके बाद उसके चेहरे पर पान थूका और उसे कोरोना वायरस कहकर भाग गया।

आरोपी कुकर बनाने की फैक्ट्री में काम करता है

इस घटना के बाद पीड़िता ने मुखर्जी नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 (शब्द, इशारे या किसी महिला का अपमान या अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच के दौरान, पुलिस ने विजय नगर इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और सफेद रंग के स्कूटर की तलाश शुरू कर दी।पुलिस ने बताया कि स्कूटर की पहचान करने के बाद बुधवार को आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से वाहन बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि वोहरा आनंद परबत में एक कुकर निर्माण कारखाने में काम करता है। पुलिस ने कहा कि आरोपी गौरव वोहरा आनंद परबत में कुकर बनाने की एक फैक्ट्री में काम करता है।

National News inextlive from India News Desk