गलती को गलती कहें

सोनम ने हाल में ही अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'खूबसूरत' का डीवीडी लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने जब उबर कैब में रेप वाली घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पुरुषों की मानसिकता को गलत मानती हैं. वह कहती है कि हमारे देश में लड़कों को बहुत ही ज्यादा लाड़-प्यार दिया जाता है. लड़का अगर कुछ गलत हरकत कर दे तो मां-बाप उसका सपोर्ट करते हैं और कहते हैं कि मेरा बेटा ऐसा कर ही नहीं सकता. जबकि हकीकत में गलती को गलती कहना चाहिए चाहे वह बेटा हो या बेटी.

ज्यादा नसीहत सही नहीं

वहीं सोनम ने लड़कियों के बारे में कहा कि रेप जैसी हरकतों से बचने के लिए महिलाओं को ज्यादा नसीहत देना भी सही नहीं हैं, वे खुद समझदार हैं. वह कहती है कि हमारे समाज में आज भी लड़कियों पर जरूरत से ज्यादा बंदिशें लगायी जाती हैं. देर रात तक बाहर मत रहो. पार्टी में मत जाओ. जींस मत पहनों, लेकिन महिलाओं पर पाबंदी लगाने से समस्या का हल नहीं होगा. पुरुषों की सोच को बदलना होगा.'सोनम कपूर इन दिनों फिल्म 'डॉली की डोली' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सोनम ने एक ठग महिला का किरदार निभाया है जो लड़कों से शादी करती है और फिर उन्हें लूट कर भाग जाती है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk