नई दिल्ली (पीटीआई)दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमण के संदिग्ध एक व्यक्ति ने छत से कूद कर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उसे बुधवार को एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने कोरोना वायरस के संदिग्ध के तौर पर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया था। भर्ती होने के तुरंत बाद उसने अस्पताल के 7वें माले से कूद कर जान दे दी।

आइसोलेशन वार्ड से निकल कर कूद गया

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उस व्यक्ति को एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। उसके नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए थे। उसके नमूनों के जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई थी। उसने आइसोलेशन वार्ड को जबरन खोला और बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद गया।

9 बजे अस्पताल पहुंचा और 9.15 बजे बाॅडी मिली

पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति की उम्र 35 साल थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि उस आदमी की उम्र 23 साल थी। वह आस्ट्रेलिया के सिडनी में पिछले एक साल से रह रहा था। बुधवार को वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। वहां उसने रिपोर्टिंग फार्म में बताया कि उसे सिर में दर्द है। रात 9 बजे उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। जांच के लिए उसे अस्पताल की 7वीं मंजिल पर ले जाया गया। जब डाॅक्टर वहां पहुंचे तो वह वहां नहीं था। मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि 9.15 बजे एक अन्य डाॅक्टर बिल्डिंग के बाहर आया तो जमीन पर उसकी बाॅडी पड़ी थी।

National News inextlive from India News Desk