प्रकाश सिंह बादल भी हुए जूते के शिकार

पंजाब के चीफ मिनिस्टर प्रकाश सिंह बादल इंडिपेंडेंस डे पर ही जूते के शिकार हो गए. हालांकि इससे पहले कई देशी और विदेशी राजनैतिक हस्तियां जूते और थप्पड़ों के शिकार हुई हैं. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से लेकर भारतीय नेता पी. चिदंबरम शामिल हैं. इस फेहरस्ती में अब प्रकाश सिंह बादल भी शामिल हो गए हैं.

बेरोजगारी से परेशान युवक

पंजाब के मुख्यमंत्री पर जूता फेंकने वाले युवक को बेरोजगारी से परेशान बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि 23 वर्षीय युवक विक्रम बेरोजगारी से पीडि़त है. इस बारे में खन्ना शहर के एसएसपी हर्ष बंसल ने बताया कि यह युवक बरनाला के धनौला इलाके का रहने वाला है. इसके साथ ही यह भी पता चला है कि जूता फेंकने से पहले युवक ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की थी.

मुख्यमंत्री ने किया माफ

पंजाब के चीफ मिनिस्टर प्रकाश सिंह बादल ने जूता फेंकने की घटना के बाद इस युवक को माफ कर दिया है. हालांकि युवक ने अपनी सफाई में एक सरप्राइजिंग दलील दी है. युवक ने कहा कि उसने जूता मुख्यमंत्री को ओर नही बल्कि उनकी कुर्सी की तरफ फेंका था. गौरतलब है कि पंजाब में युवा बेरोजगारी और नशे की लतों की बुरी गिरफ्त में हैं. इससे वहां की जनता में वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ असंतोष की घटनाएं काफी आम हो गई हैं. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि बीते लोकसभा चुनावों में पंजाब से ही आम आदमी पार्टी की सीटें आई हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk