नई दिल्‍ली(पीटीआई/एएनआई)। शाहीन बाग में पिछले दिनों सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान फायरिंग करने वाले शख्‍स कपिल गुर्जर को लेकर दिल्‍ली क्राइम ब्रांच से खुलारसा किया है कि वो आम आदमी पार्टी का सदस्‍य है।

फोटो में साफ दिखा कपिल का AAP कनेक्‍शन

DCP (क्राइम ब्रांच) राजेश देव ने बताया है कि कपिल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। उनके फोन में कुछ ऐसी तस्‍वीरें मिली हैं, जिनमें वो और उसके पिता आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग नजर आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक इस फोन में जो तस्‍वीरें मिली हैं, उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि कपिल और उसके पिता गजे सिंह ने करीब एक साल पहले 2019 में आम आदमी पार्टी की सदस्‍यता ली थी।

दिल्‍ली पुलिस का खुलासा,शाहीन बाग में गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर है aap का सदस्‍य,तस्‍वीरों में मिला सबूत

फायरिंग करना किसी बड़े षड़यंत्र का हो सकता है हिस्‍सा

1 फरवरी को, कपिल ने शाहीन बाग में एंटी सीएए प्रोटेस्‍ट के दौरान हवा में दो राउंड फायरिंग की थी, दिल्ली पुलिस ने ने तब उसे हिरासत में ले लिया था। आज पुलिस ने दिल्‍ली की एक अदालत से कपिल की रिमांड 4 दिन बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर कोर्ट ने कपिल की पुलिस रिमांड 2 दिनों के लिए बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि कपिल द्वारा फायरिंग करना किसी बड़े षड़यंत्र का हिस्‍सा भी हो सकता है।

National News inextlive from India News Desk