- मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद मंडी परिषद की तैयारियां हुई तेज

- भूमि चिन्हित की गयी, जल्द शुरू होगी किसानों से जमीन की खरीद

- कन्नौज में आलू और फल की विशिष्ट मंडी बनायी जाएगी

LUCKNOW:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज और मैनपुरी में विशिष्ट मंडियां बनाने की तैयारियां मंडी परिषद ने तेज कर दी है। कन्नौज, मैनपुरी और उसके आसपास के इलाकों में आलू और फलों की अच्छी पैदावार को देखते हुए मंडियों का निर्माण होने से लाखों किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सकेगा। मंडी परिषद ने दोनों जिलों में एक्सप्रेस वे के किनारे भूमि चिन्हित कर ली है। जल्द ही किसानों से जमीन की खरीद की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मंडी परिषद ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है।

विदेश तक जाएगा कन्नौज का आलू

उल्लेखनीय है कि देश में आलू का 35 फीसद उत्पादन यूपी में होता है। कन्नौज सूबे का मुख्य आलू उत्पादक जिला है। कन्नौज और उसके आसपास के जिलों में करीब 1100 कोल्ड स्टोरेज हैं जो आलू का भंडारण करते है। राज्य सरकार कन्नौज में एक हजार मीट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज बनाने पर भी विचार कर रही है ताकि आलू को देश-विदेश में भेजा जा सके। इसके अलावा पैकिंग, ग्रेडिंग समेत अन्य तमाम इंडस्ट्रियल यूनिट्स की स्थापना भी की जानी है। मंडी परिषद के निदेशक राजशेखर ने बताया कि कन्नौज के ठठिया में करीब सौ करोड़ की लागत से 32 हेक्टेयर भूमि पर अति विशिष्ट मंडी का निर्माण होना है। इसी तरह मैनपुरी के मोहब्बतपुर में 30 हेक्टेयर भूमि पर करीब सौ करोड की लागत से मंडी बनायी जाएगी। इसके लिए किसानों से आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्रय होगी। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही है। आर्किटेक्ट का चयन भी किया जा चुका है।