इंफाल (आईएएनएस)। मणिपुर में 2017 में पहली बार सत्ता हथियाने वाली सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तब दो राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किया और निर्दलीय विधायकों का समर्थन किया। मगर क्या इस बार भी बीजेपी गठबंधन के साथ जाएगी, इसको लेकर मणिपुर के दो बड़े नेताओं ने संकेत दे दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और असम के मंत्री अशोक सिंघल, जो मणिपुर चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी हैं उन्होंने अलग-अलग संकेत दिया कि भगवा पार्टी इस बार अपने दम पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है। हालांकि, भौमिक और सिंघल दोनों ने 2017 की सरकार से पूरी तरह से इनकार नहीं किया।

भाजपा अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी
सिंघल ने संभावित गठबंधन के बारे में कोई ब्योरा दिए बिना गुवाहाटी में कहा, "हम समान विचारधारा वाले दलों और सहयोगियों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे हैं।" हालांकि, दोनों मंत्रियों ने दावा किया कि भाजपा अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भौमिक ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इस बार भाजपा अपने सुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी। हमारे केंद्रीय नेता जल्द ही मणिपुर चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। मणिपुर में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आगामी चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर तरह से सक्रिय हैं।"

पिछली बार यह था समीकरण
28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद, 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा कांग्रेस को बाहर कर दिया गया था। लेकिन भाजपा पार्टी, जिसने 21 सीटें हासिल की थीं, उसने चार के समर्थन से गठबंधन सरकार बनाई। जिसमें नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक, चार नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के सदस्य, तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय सदस्य शामिल थे। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी ने हालांकि पहले ही अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इस बार और कम से कम 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

अन्य पार्टियों का हाल
एनपीपी, एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल, जिसका विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों में राजनीतिक आधार है, उसने 2017 में नौ सीटों पर चुनाव लड़ा था और चार पर जीत हासिल की थी। वहीं एनपीएफ मणिपुर राज्य इकाई के अध्यक्ष अवांगबो न्यूमई ने दावा किया कि एनपीएफ और भाजपा के बीच अच्छे संबंध हैं लेकिन दोनों पार्टियों के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। न्यूमई ने कहा कि पार्टी को 40 संभावित उम्मीदवारों के आवेदन मिले हैं। मणिपुर विधानसभा दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को होगी। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

National News inextlive from India News Desk