पार्टी के प्रमुख नेताओं के बीच का मतभेद खुलकर सामने आने लगा है. एक लेटर ने इन मतभेदों को बात पूरी तरह से जगजाहिर कर दिया है.

ईमेल से भंडाफोड़

एक ईमेल के माध्यम से पार्टी के संस्थापक सदस्य मनीष सिसोदिया ने योगेन्द्र यादव पर आरोप लगाया है कि वह पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रहे हैं और उनके राजनीतिक कैरियर को खत्म करना चाहते हैं.

सिसोदिया ने पार्टी के रणनीतिकार योगेन्द्र यादव पर हरियाणा में पार्टी की संभावनाओं को खत्म करने और पार्टी नेतृत्व को गलत दिशा देने का भी आरोप लगाया है जिसकी वजह से उन्हें लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है.

सिसोदिया ने अपने पत्र में योगेन्द्र यादव और नवीन जयहिंद के बीच विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि योगेन्द्र यादव ने विवाद को सार्वजनिक इसलिए कर दिया क्योंकि वो इस मामले के अपने तरीके नहीं हैंडल कर पा रहे थे. वो केजरीवाल को इस मामले में घसीटना चाह रहे हैं.

केजरीवाल जी ने हमेशा चाहा कि कुछ सालों तक दिल्ली पर फोकस किया जाए तो बेहतर है. वह ज्यादा सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ने के खिलाफ थे. लेकिन योगेन्द्र जी की सलाह देने पर वह आगे बढ़े जिसका नतीजा हम सबके सामने है.

योगेन्द्र यादव की गलत रणनीति हार की प्रमुख वजह

सिसोदिया ने पत्र में लिखा, योगेन्द्र यादव ने चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में सर्वे किया और दावा किया कि पार्टी को राज्य में 20 से ज्यादा फीसदी वोट मिलेंगे लेकिन चुनावी परिणामों में हमें हरियाणा में सिर्फ 4 फीसदी ही वोट मिले. आप जबाव दीजिए कि इन खराब नतीजों की वजह क्या है.

सूत्रों के मुताबिक आज से शुरू हो रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में योगेन्द्र यादव का इस्तीफा स्वीकार किया जा सकता है.

National News inextlive from India News Desk