नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। राजधानी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में बुधवार को कोविड-19 के लिए उनका परीक्षण किया गया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कार्यालय की ओर से उनके कोरोना वायरस पाॅजिटिव होने की पुष्टि की गई है। उनका उपचार किया जा रहा है।

पहले की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

ऐसे में फिलहाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सत्येंद्र जैन को आवंटित स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 15 जून को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद सत्येंद्र जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मंगलवार को कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया। इस दाैरान उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

एक दिन में करीब 13 हजार नए केस

देश में कोरोना के केस तेजी से सामने आ रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को 12,881 नए केस दर्ज हुए हैं। एक दिन में करीब 13 हजार नए केस के सामने आने पर भारत में कोरोना केसेज की कुल संख्या 3,66,946 हो गई है। वहीं 334 नई मौतों से मरने वालों की संख्या 12,237 हो गई। भारत ने लगातार सातवें दिन 10,000 से अधिक केस दर्ज किए हैं।

National News inextlive from India News Desk