मांझी बनाएंगे नई पार्टी
बिहार सीएम जीतन राम मांझी को जदयू से बाहर निकाले जाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. लेकिन बीजेपी ने अब तक मांझी को किसी प्रकार का समर्थन देने के संकेत नहीं दिए हैं. बीजेपी ने अब तक साफ नहीं किया है कि यह पार्टी मांझी को सदन में समर्थन देगी या नहीं. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि बिहार सीएम मांझी अपने लिए एक नई पार्टी का गठन कर सकते हैं. इस पार्टी के गठन के बीच जदयू और आरजेडी का वह धड़ा जिम्मेदार है जो मांझी को समर्थन दे रहा है. ऐसे में मांझी इन बागियों को लेकर एक नई पार्टी बना सकते हैं.

नीतीश के समर्थन में बिहार स्पीकर

बिहार विधानसभा स्पीकर ने पूर्व बिहार सीएम के पक्ष में बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को जदयू के विधायक दल के नेता के रूप में मान्यता देना पूरी तरह से संवैधानिक है. गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट ने नीतीश के जदयू विधायक दल के नेता बनाए जाने को पूरी तरह से गैरकानूनी ठहरा दिया है. पटना हाईकोर्ट जदयू के बागी विधायक राजेश्वर राज की याचिक पर सुनवाई कर रहा था.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk