लंदन (एएनआई)। मैरीलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की कमेटी ने 2022 कोड के लिए कई बदलावों का सुझाव दिया है। इसके तहत क्रिकेट से जुड़े कुछ नियम बदल गए हैं। इसमें मांकडिंग रन आउट से लेकर गेंद पर लार का उपयोग करने वाले कानून शामिल हैं।

नियम 27.4 और 28.6 - फील्डिंग साइड पर लगेगी पेनाल्टी
अभी तक फील्डिंग टीम का कोई भी प्लेयर जो बाॅल डालने के समय कुछ अलग हरकत करता था, तो गेंद को डेड बाॅल करार दिया जाता था और बल्लेबाज द्वारा लगाए शाॅट का कैंसिल किया जाता था। मगर अब यह गलती होने पर फील्डिंग टीम पर पेनाल्टी लगेगी जिसके तहत बैटिंग टीम को पांच रन दे दिए जाएंगे।

नियम 38.3 - मांकड़िंग रन आउट होगा जायज
कानून 41.16 के तहत नॉन-स्ट्राइकर के क्रीज से बाहर निकलने पर किया जाने वाला आउट अब रन आउट कहलाएगा। इसे कानून 41 (अनुचित खेल) से कानून 38 (रनआउट) में ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें अभी तक इस तरह के रन आउट को मांकडिंग कहा जाता था।

कानून 41.3 - गेंद पर लार का उपयोग बंद
कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट जब फिर से शुरू हुआ, तो खेल से जुड़े कुछ नए नियम बनाए गए जिसमें कहा गया था कि गेंद पर लार लगाने की अब अनुमति नहीं है। एमसीसी के शोध में पाया गया कि गेंदबाजों को मिलने वाली स्विंग की मात्रा पर इसका बहुत कम या कोई प्रभाव नहीं पड़ा। खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल कर रहे थे और यह भी उतना ही प्रभावी था। ऐसे में अब गेंद पर लार का उपयोग हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है।

नियम 18 - स्ट्राइकर एंड पर आएगा नया बल्लेबाज
एमसीसी के सुझाव पर ईसीबी द्वारा पहली बार द हंड्रेड में इसका ट्रायल किया गया। कानून 18.11 को अब बदल दिया गया है, ताकि जब कोई बल्लेबाज कैच आउट हो जाए, तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर आएगा जब तक कि यह एक ओवर का अंत न हो।

नियम 20.4.2.12 - डेड बॉल
नए सीजन में डेड बॉल लॉ में कई बदलाव देखे गए हैं, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण है कि, जब खेल के क्षेत्र में किसी व्यक्ति, जानवर या अन्य वस्तु से किसी भी पक्ष को नुकसान होता है तो उसे डेड बाॅल करार दिया जाएगा।

नियम 21.4 - गेंदबाज डिलीवरी से पहले स्ट्राइकर के छोर की ओर फेंकता है
यदि कोई गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले स्ट्राइकर को रन आउट करने के प्रयास में गेंद फेंकता है, तो यह अब डेड बॉल होगी। वैसे यह बहुत कम देखने को मिलता है जिसे अब तक नो बॉल कहा जाता रहा है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk