कानपुर। Manmohan Desai Birth Anniversary: 26 फरवरी को जन्मे इस शानदार फिल्ममेकर के खाते में में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में हैं जिसमें उस दौर के तमाम बड़े एक्टर्स ने काम किया था। उनमें से किसी एक फिल्म को चुनना हो तो अमर अकबर एंथोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। इस फिल्म की शुरूआत ही कुछ हट कर हुई थी जब शुरू होने के पूरे 23 मिनट बाद स्क्रीन पर फिल्म का नाम दिखता है। शायद की कोई और हिंदी फिल्म होगी जिसमे इतनी देर बाद फिल्म का टाइटल नजर आता हो।ऐसे में आइये आज हम आपको मनमोहन देसाई की इसी सुपर हिट मूवी से जुड़ी ऐसी ही 7 मजेदार बातें बताते हैं।

1- मिड डे के मुताबिक फिल्म का फेमस मिरर वाला शॉट दरसल उस समय शूट हुआ था जब मनमोहन देसाई परवरिश मूवी के क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहे थे, जो उसी साल रिलीज हुई थी। इस शॉट को अमिताभ बच्चन ने उनकी अबसेंस में शूट किया और बाद में उसका इस्तेमाल अमर अकबर एंथनी में किया गया।

2- इसी तरह कोई नहीं जानता कि फिल्म में माई नेम इज एंथोनी सॉन्ग से पहले बोला गया अमिताभ का डायलॉग दरसल एक पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री, बेंजामिन डिसरायली का कोटेशन था जो उनके एक भाषण से लिया गया था।

3- फिल्म के एक सीन में विलेन हीरो का पीछा करते हुए कुंए में गिर जाता है। इस दृश्य को फिल्माने के लिए देसाई ने कैमरामैन पीटर परेरा को अपना कैमरा लेकर कुंए के अंदर उतर कर शूट करने का आदेश दिया था।manmohan desai birth anniversary: जाने इस कामयाब डायरेक्टर की सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथोनी के बारे में 7 फन फैक्टस

4- फिल्म में अमिताभ का नाम एंथोनी गोंसाल्वेस वास्तव में म्यूजिक डायरेक्टर प्यारेलाल के संगीत टीचर का नाम था, जो लंबे समय तक मुंबई में वतौर अरेंजर काम करते रहे। इत्तफाक से माई नेम इज एंथोनी गोंसाल्वेस का संगीत भी संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने ही कंपोज किया था।

5- अमर अकबर एंथोनी 1980 में राम रॉबर्ट रहीम के नाम से तेलगु में और 1982 में जॉन जफर जनार्दन के नाम से मलयालम में बनी। तेलगु फिल्म में रजनीकांत और श्रीदेवी थे जबकि मलयालम में मम्मूटी ने काम किया था।

6- फिल्म के गाने हमको तुमसे हो गया है प्यार में एक अनोखा रिकॉर्ड बना था। यह एकमात्र सॉन्ग है जब लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, मुकेश और किशोर कुमार चारों लीजेंडरी सिंगर्स ने एक साथ किसी गाने को गाया है।

7- फिल्म में अमर अकबर और एंथोनी का किरदार निभा रहे विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और अमिताभ एक दृश्य में अपनी ऑन स्क्रीन मां निरुपा रॉय के एक साथ ब्लड डोनेट करते नजर आते हैं। इस सीन की काफी चर्चा हुई थी और जोक्स भी बने थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk