कानपुर। Mann Ki Baat On Republic Day 2020 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह मन की बात कार्यक्रम 2020 का पहला प्रोग्राम होगा। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने ऑॅफिशियल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट किया है। साथ ही इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए आम लोगों से सुझाव के रूप में उनसे अपने विचार साझा करने को कहा है। 14 जनवरी को किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि इस साल का पहला मन की बात कार्यक्रम खास दिन 26 जनवरी को आयोजित होगा। यह एपिसोड स्पेशल होगा। इस स्पेशल एपिसोड के लिए आप लोग स्पेशल आइडियाज शेयर करें।


नमो एप या फिर MyGov पर भी शेयर कर सकते हैं आइडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आइडिया शेयर करने की जगहें भी बताई थीं। पीएम ने कहा कि आप लोग स्पेशल आइडिया रिकाॅर्ड कर 1800-11-7800 पर मैसेज कर दें। इसके अलावा आप नमो एप या फिर MyGov का इस्तेमाल कर वहां पर भी अपने आइडिया शेयक कर कर सकते हैं। इसके पहले पीएम ने बीते साल 29 दिसंबर 2019 को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए से राष्ट्र को संबोधित किया था। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसरित हुआ था। ऐसे में यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम का यह 61वां एपिसोड होगा।

National News inextlive from India News Desk