चंडीगढ़ (पीटीआई)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में वह शुक्रवार पंचकुला जिले के कालका शहर में एक समारोह शामिल होने गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की घटनाए बढ़ी नहीं है। ये पहले भी होती थी और आज भी होती हैं लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी चिंता यह है कि अधिकांश घटनाएं जानकारों के बीच होती हैं।

इसने मेरे साथ दुष्कर्म किया है
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि करीब 80 से 90 प्रतिशत दुष्कर्म की घटनाओं में दोनों एक दूसरे को जानते हैं।  अक्सर देखा जाता है कि वे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और साथ घुमते रहते हैं। वहीं एक दिन थोड़ी अनबन हाेने पर एफआईआर दर्ज करा दी जाती है कि इसने मेरे साथ दुष्कर्म किया। वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस बयान पर कांग्रेस ने उन्हें घेर लिया है।

मुख्यमंत्री को माफी मांगना चाहिए

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उनके बयान को महिलाओं का अपमान करने वाला बताया है। सुरजेवाला ने कहा कि इस बयान ने खट्टर सरकार की विरोधी महिला मानसिकता का खुलासा किया है। उन्हाेंने अपने ट्वीट में भी लिखा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने पूरी तरह से निंदा करने वाली टिप्पणी की है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। पहले भी हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर विवादित बयानों की वजह से घिर चुके हैं।

योगी आदित्यनाथ सहित देश के सिंगल स्टेटस वाले सीएम

राहुल गांधी के जीजा वाड्रा पर फिर आई एक बड़ी मुसीबत, सीएम खट्टर का इशारा नहीं मिलेगी राहत

National News inextlive from India News Desk