खुद लगाया अटकलों पर विराम
इसी के साथ गुरुवार को खुद मनोहर पर्रिकर ने अपने केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने की अटकलों पर मुहर लगा दी. उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह ने उनसे कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भी तरह की जिम्मेदारी दें उसे स्वीकार कर लें. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि नहीं की कि उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है. केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने की संभावना पर पर्रिकर ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दीं.

पर्रिकर को मिल सकता है रक्षा मंत्रालय
9 नवंबर यानी रविवार को मोदी मंत्रीमंडल में होने वाले विस्तार में पर्रिकर को अरुण जेटली की जगह रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. खबर है कि मंत्रीमंडल विस्तार में बिहार और राजस्थान के कोटे से भी मंत्री बनाए जाएंगे. इसमें दस नए मंत्रियों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं मोदी के मंत्रीमंडल विस्तार में अब तक की सबसे बड़ी और खास खबर यही है कि पर्रिकर को रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. अब तक रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास है. इसके अलावा जगत प्रकाश नड्डा संग दस लोगों को भी केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.

कुछ समय पहले ऐसा था पर्रिकर का बयान
कैबिनेट विस्तार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता बालक कृष्ण आडवाणी भी वहां मौजूद थे. एक जानकारी के अनुसार पणजी में 25 अक्टूबर को अपने आवास पर मनोहर पर्रिकर ने इन अटकलों को खारिज किया था कि केंद्रीय कैबिनेट में एक पद उनके हिस्से में आ सकता है. उन्होंने सीधे कहा था कि पीएम ने उनसे कभी इस बारे में नहीं कहा. अगर इस बारे में उनसे कहेंगे भी तो वह इसपर विचार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि वह पुल तभी पार करेंगे, जब वो उनके सामने आएगा.

पहले से ही लग रहे थे कयास
फिलहाल केंद्रीय कैबिनेट में मनोहर पर्रिकर के शामिल होने की अटकलें मोदी सरकार के कैबिनेट गठन के समय से ही लगती आ रही हैं. गौरतलब है कि 27 मई को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि आने वाले सप्ताह में एक फुल टाइम रक्षामंत्री की नियुक्ति हो सकती है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk