फेमस वेटरनर एक्टर मनोज कुमार साल 2007 की हिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के प्रोड्यूसर्स शाहरुख खान और इरोज इंटरनेशनल के अगेंस्ट मंडे को डिफमेंशन का केस फाइल करेंगे. फिल्म में उनका मजाक उड़ाने वाले सींस को हटाए बिना उसे जापान में रिलीज करने से अपनी इमेज को हुए नुकसान को कंपलशेट करने के लिए वह सौ करोड़ रुपये की डिमांड करेंगे.
 
यह फिल्म हाल में जापान में रिलीज हुई है, लेकिन फिल्म के रिलीज के दौरान वे सींस नहीं हटाए गए जिनमें मनोज कुमार का मजाक उड़ाया गया था. मनोज कुमार ने संडे को कहा, ‘उन सींस को हटाए बिना फिल्म को जापान में रिलीज किया गया. मैंने उन्हें दो बार माफ किया, लेकिन इस बार नहीं करूंगा. उन्होंने मेरा अनादर किया है. वे साल 2008 में कोर्ट के उस ऑर्डर के लिए कंटेंमट ऑफ कोर्ट का भी सामना करेंगे, जिसमें कहा गया था कि फिल्म के सभी प्रिंट और ट्रासमिट मटेरियल से उन सींस को हमेशा के लिए हटा दिया जाए.’ इस सीनियर एक्टर ने बताया कि वह मंडे को ओम शांति ओम के प्रोड्यूसर्स के अगेंस्ट केस फाइल करेंगे.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk