PATNA: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। विधान परिषद के सभापति हारूण रशीद ने सदन को बताया कि मानसून सत्र के दौरान 21 बैठकें हुई। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान प्रश्न, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल, एवं निवेदन के माध्यम से जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामले सदन में लाए गए। सदन में सदस्यों ने 303 अल्पसूचित प्रश्नों की सूचनाएं दीं। इसमें 282 प्रश्नों को स्वीकृति प्रदान की गई। सरकार ने 178 के जवाब दिए। सभापति ने बताया किया 776 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई, उसमें से कुल 736 प्रश्नों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें से सरकार ने 333 प्रश्नों के जवाब दिए। जबकि 214 ध्यानाकर्षण सदस्यों द्वारा लगाया गया। परिषद ने 147 स्वीकृत कर सदन रखा जिसमें से 110 का सरकार की ओर से जवाब दिया गया। शून्यकाल में कुल 178 सूचनाएं सदन के समक्ष लाया गया जिनमें से 169 सूचनाओं को स्वीकृत कर सदन के पटल लाया गया। सदस्यों ने 196 ऑनलाइन सवालों के जवाब भी भेजे गए।