- नए एडीएम सिटी ने 10 बजे ऑफिस पहुंच कर अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया

KANPUR : कलक्ट्रेट में कर्मचारियों के आने-जाने के टाइम का कोई ठिकाना नहीं है। थर्सडे को नए एडीएम ने जब 10 बजे अचानक ऑफिस पहुंच कर अटेंडेंस रजिस्टर देखा तो हकीकत उनके सामने आ गई। 36 कर्मचारी ऐसे मिले जो 10:15 बजे तक ऑफिस नहीं पहुंचे। इन सभी से अब स्पष्टीकरण मांगा गया है।

एडीएम को कई सीटें खाली दिखीं

एडीएम सिटी केपी सिंह सुबह ठीक 10 बजे ऑफिस पहुंच गए। विभिन्न विभागों का राउन्ड लिया तो कई सीटें खाली पड़ी दिखी। राउन्ड लेने के दौरान 10:15 बज गया। ऑफिस टाइम का 15 मिनट ज्यादा होने के बावजूद खाली कुर्सियों पर कर्मचारी नहीं पहुंचे।

कई कर्मचारी बाद में ऑफिस पहुंचे

कर्मचारियों की लेट-लतीफी पर एडीएम गुस्सा गए। उन्होंने तत्काल अटेंडेंस रजिस्टर मंगवाया। रजिस्टर को देखने के बाद उन्हें पता चला कि करीब 38 कर्मचारी ऐसे थे जो उस समय तक ऑफिस नहीं आए। हालांकि इनमें से कई कर्मचारी बाद में ऑफिस पहुंच गए, लेकिन तब तक एडीएम समय पर न पहुंचने वाले सभी कर्मचारियों को चिन्हित कर चुके थे। सभी कर्मचारियों को समय पर आने की चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया कि किन कारणों से ऑफिस आने में देरी हुई है।