- खंड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में मिलीं कई खामियां

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र ज्योति शुक्ला ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुराना कटरा का निरीक्षण मिला। इस दौरान वहां कई प्रकार की खामियां देखने को मिलीं। खंड शिक्षा अधिकारी कक्षा सात में पहुंची तो वहां विज्ञान की पढ़ाई हो रही थी। उन्होंने क्लास के बच्चों से पानी व वायु का रासायनिक सूत्र पूछा तो किसी को नहीं पता था। टीचर से पूछा गया तो उन्होंने ने भी पानी व वायु की रासायनिक सूत्र बताने में असमर्थता बतायी। कक्षा छह में 20 छात्र नामांकित थे, 9 छात्र ही उपस्थित मिले। 25 सितंबर के बाद से क्लास के बच्चों की कापियों की जांच भी नहीं की गई थी।

नहीं पता राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का नाम

बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच के लिए जब खंड शिक्षा अधिकारी ने क्लास 6 के बच्चों से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व प्रदेश के राज्यपाल का नाम पूछा तो बच्चों को कोई जानकारी नहीं थी। किसी भी बच्चे को इनका नाम नहीं पता था। टीचर्स को भी किताब में लिखी कई बातों का अर्थ नहीं पता था। कक्षा सात में प्रकाश संश्लेषण और सौर मंडल के चार्ट भले लगे हुए थे, लेकिन बच्चों को उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। कक्षा 8 में कक्षाध्यापिका शाहीन बानो बच्चों को नागरिक शास्त्र पढ़ा रही थीं, लेकिन क्लास के किसी भी बच्चें को संसद क्या है, इसकी जानकारी नहीं थी। यही नही लोक सभा तथा राज्य सभा के सदस्यों के कार्यकाल के बारे में भी बच्चों कोई जानकारी नहीं दे सके। खंड शिक्षाधिकारी नगर ने प्राथमिक विद्यालय बख्तियारी का भी निरीक्षण किया। वहां पर कुछ स्थिति ठीक मिली। उन्होंने टीचर्स को शैक्षिक गुणवत्ता सही कराने का निर्देश दिया।