7 दिन तक अभियान चलाएगी ट्रैफिक पुलिस

20 पुलिस अधिकारी रहे अभियान में शामिल

6 घंटे तक चलाया गया शहर में अभियान

8 जगहों पर शहरभर में एक साथ चलाया गया अभियान

150 नाबालिग चालकों का काटा गया चालान

450 नाबालिग को वार्निग देकर छोड़ा

Meerut। ट्रैफिक पुलिस ने शहरभर में लग्जरी गाडि़यों से लेकर कई तरह के वाहन चला रहे तकरीबन 150 नाबालिगों के चालान काटे। चेकिंग अभियान में तकरीबन 450 नाबालिग को वार्निग देकर छोड़ा गया। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि 20 ट्रैफिक अधिकारियों को इस चेकिंग अभियान के लिए तैनात किया गया था। ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर बाइक दौड़ा रहे नाबालिग चालकों को भी पकड़ा। यही नहीं, चेकिंग के दौरान कई नाबालिग लग्जरी गाडि़यां चलाते मिले। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक यह अभियान चलाया जाएगा।

नाबालिग के लिए खासतौर पर एक हफ्ते का अभियान चलाया गया है। जिसमें पहले दिन 150 के करीब नाबालिग के चालान काटे गए है।

संजीव वाजपेई, एसपी, ट्रैफिक