मेरठ: शहर में जाम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही। बुधवार को भी लोगों को दिल्ली रोड, बच्चा पार्क और कचहरी पुल पर जाम झेलना पड़ा। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में एसपी ट्रैफिक बैठते हैं। तीन सीओ को तैनात किया गया है। इसके बाद भी शहर में कहीं भी ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। दिल्ली रोड पर कोई दिन ऐसा नहीं बीत रहा जब रेलवे रोड चौराहे पर जाम न लगता हो। केसरगंज में भी वाहनों स्पीड थमी रहती है। बच्चा पार्क पर भी व्यवस्था ठीक नजर नहीं आती। इसके अलावा कचहरी पुल पर रोज जाम लगा रहता है। बुधवार दोपहर को भी ढाई बजे के करीब बच्चा पार्क के पास वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इसके अलावा मेघदूत चौराहे और कचहरी पुल पर भी लोग जाम में फंसे रहे। जाम के बारे में एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि शहर में वाहनों की स्पीड धीमी रही लेकिन कहीं जाम नहीं लगा।

अवैध ई-रिक्शा पर लगाम नहीं

शहर में बिना नंबर के दौड़ रहे अवैध रिक्शा पर ट्रैफिक पुलिस कोई लगाम नहीं लगा पाई है। एक-दो दिन अभियान चलता है लेकिन इसके बाद फिर से ई-रिक्शा चलने लगते हैं। इतना ही नहीं बेगमपुल से मेडिकल तक रोड को नो टेंपो और ई-रिक्शा जोन घोषित किया जा चुका है लेकिन यहां भी कोई देखने वाला नहीं है। टेंपो और ई-रिक्शा के लिए कहीं भी स्टापेज तक तय नहीं किए गए हैं।

शहर में जाम और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई-रिक्शा के बारे में एसपी ट्रैफिक से जवाब मांगा जा रहा है।

-मंजिल सैनी, एसएसपी