विश्व रेडियो दिवस पर कार्यक्रमों की शुरुआत

ALLAHABAD: रेडियो इज यू यानी हम सब रेडियो हैं। हम सबकी आवाज में अगर जरूरत मंदों की आवाज शामिल हो जाय तो शायद रेडियो के जनमाध्यम स्वरूप को सार्थकता मिल जायेगी। इस उद्घोषणा के साथ सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के विद्यार्थियों ने विश्व रेडियो दिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत की। क्रिएटिव मीडिया क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रेडियो की जीवंतता को कुछ इस तरह प्रस्तुत किया कि हर कोई अपलक सुनता रह गया। विद्यार्थियों ने रेडियो के अब तक के सफर पर एक ऑडियो डाक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की।

के। राशि कुमार ने कराया रूबरू

इस अवसर पर सेंटर के कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ। धनंजय चोपड़ा ने कहा कि बदलते समय में रेडियो एक ऐसे जनमाध्यम के रूप में हमारे साथ है जो जन आकांक्षाओं और जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतर रहा है। आने वाले दिन रेडियो के लिए ही हैं। रेडियो पत्रकारिता की अध्यापक के। राशि कुमार ने ब्राडकॉस्टिंग के क्षेत्र में आ रहे परिवर्तनों से विद्यार्थियों को रूबरू कराया। इसमें क्लब की माडरेटर अनुपया गुप्ता एवं संचालन कर रहे अनुराग पांडेय व रिषभ सिंह मौजूद रहे। उधर, एक अन्य आयोजन में रेडियो ट्रेनिंग अकादमी स्कूल ऑफ ब्राडकास्टिंग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अकादमी के बच्चों ने भाग लिया।