-कलाकारों ने कहा लखनऊ है तहजीब का शहर

- कलाकारों संग लोगो ने लिया सेल्फी

LUCKNOW: ट्यूजडे को राजधानी में सितारों की चमक रोज के लेहाज से ज्यादा थी। गुलाबी ठण्ड के मौसम में लोगों की भीड़ नें फिजा को लगभग गर्म कर दिया था। हर नजर को कुछ खास मेहमानों का इंतजार था और कुछ ही देर में नजरे दो चार हुईं अभिनेता रवि किशन, शक्ति कपूर, किरन कुमार,भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, अभिनेत्री अनारा गुप्ता और क्रिकेटर सनत जयसूर्या से।

लखनऊ है अदब का शहर

एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे इन कलाकारों ने कहा कि लखनऊ खास शहर है जहां की तहजीब और अदब दुनिया में मशहूर है। अपने विचार साझा करते हुए अभिनेता रवि किशन ने बताया कि बहुत स्ट्रगल के बाद उन्हें पहचान मिली है। एक दौर था जब लोग काम करते थे लेकिन पैसे नहीं देते थे पर भोजपुरी सिनेमा ने पैसे के साथ शोहरत भी दिया। उन्होने बताया कि हिंदी फिल्म लक ने उन्हें हिंदी सिनेमा में एक प्लेटफार्म दिया जो उनकी जिंदगी का अहम पड़ाव है। अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा कि विलेन से लेकर कामेडियन तक के सफर में लोगों ने उन्हें हर किरदार में पसंद किया है जो एक अभिनेता के लिए बड़ी बात होती है।