पूरी तैयारी के साथ लिस्ट रिलीज की
कुछ एसोसिएशन बिना अनाउंसमेंट के ही अपने कैंपस का रुख पता करने को कैंडिडेट लिस्ट लीक करते रहे, तो कुछ ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ कैंडिडेट लिस्ट रिलीज की। सबसे पहले इसमें आइसा सामने आया, लेकिन गुरुवार को आइसा ने सिर्फ सेंट्रल पैनल के नामों की लिस्ट जारी की। वहीं एआईएसएफ ने इससे आगे बढ़ते हुए कुछ को छोड़ लगभग सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट जारी कर दिए।

आइसा के कैंडिडेट
प्रेसिडेंट - दिव्या गौतम, बीएमसी डिपार्टमेंट सेकेंड ईयर, पटना कॉलेज
वाइस प्रेसिडेंट - मुजीबुर रहमान, ज्योग्राफी सेकेंड ईयर, पटना कॉलेज
जेनरल सेक्रेटरी - भरत कुमार, मैथ्स डिपार्टमेंट थर्ड ईयर, साइंस कॉलेज
सेक्रेटरी - सुगंध प्रिया ओझा, बीबीए डिपार्टमेंट फस्र्ट ईयर, पटना वीमेंस कॉलेज
ट्रेजरर - प्रभाकर माधव, पीजी ज्योग्राफी डिपार्टमेंट सेकेंड ईयर, पटना यूनिवर्सिटी

एआईएसएफ के कैंडिडेट
सेंट्रल पैनल
प्रेसिडेंट - निखिल कुमार झा, एलएलबी थर्ड ईयर, लॉ कॉलेज
वाइस प्रेसिडेंट - शिवशंकर, पीजी इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट सेकेंड ईयर, पटना यूनिवर्सिटी
जेनरल सेक्रेटरी - अंशु कुमारी, एमकॉम सेकेंड ईयर, पटना यूनिवर्सिटी 
सेक्रेटरी - शिवी, फिलॉसफी डिपार्टमेंट थर्ड ईयर, पटना वीमेंस कॉलेज
ट्रेजरर - संजीत कुमार यादव, हिस्ट्री डिपार्टमेंट सेकेंड ईयर, पटना कॉलेज

एग्जीक्यूटिव मेंबर्स
साइंस कॉलेज - नीतीश कुमार, राहुल कुमार
पटना वीमेंस कॉलेज - मनीषा कुमारी, मोनाली
पटना कॉलेज - विधासागर, ------
बीएन कॉलेज - कृपाशंकर, ------
मगध महिला कॉलेज - ममता कुमारी, -----

पटना लॉ कॉलेज - मुन्ना कुमार
कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट - आदित्य सिंह
वाणिज्य महाविद्यालय - अरविंद कुमार
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज - ----
पटना ट्रेनिंग कॉलेज - ----

सोशल साइंस फैकल्टी - उषा भारती
साइंस फैकल्टी - कौस्तुभ
ह्यूमैनिटीज फैकल्टी - मनीष कुमार
कॉमर्स, एजुकेशन एंड लॉ फैकल्टी - उत्पल कुमार

स्टूडेंट लोजपा के कैंडिडेट
प्रेसिडेंट - मो निशात आलम
वाइस प्रेसिडेंट - अंगद यादव
जेनरल सेक्रेटरी - विक्की कुमार
सेक्रेटरी - अग्रणी

एआईडीएसओ के कैंडिडेट
प्रेसिडेंट - सुमनलता मौर्य
वाइस प्रेसिडेंट - पूजा कुमारी
जेनरल सेक्रेटरी - मुकेश कुमार
सेक्रेटरी - धर्मपाल
ट्रेजरर - अमित कुमार
पटना ट्रेनिंग कॉलेज - श्रवण कुमार
पटना लॉ कॉलेज - मंटू
पटना कॉलेज - अनुराधा कुमारी और आदित्य कांत रौशन
सोशल साइंस फैकल्टी - रामकुमार सिंह
ह्यूमैनिटीज फैकल्टी - रमेश कुमार

एआईबीएसएफ भी मैदान में
पुसू इलेक्शन में सबसे पहले अपने प्रेसिडेंट का नाम क्लीयर करने वाले ऑल बिहार बैकवर्ड स्टूडेंट्स फोरम ने नये-पुराने, छोटे-बड़े सभी को जोडऩे में एआईबीएसएफ जुट गया है। गुरुवार को इसमें राकेश कुमार यादव, अशोक क्रांति कुशवाहा, संजीव सरदार, धनंजय यादव सहित कई दूसरे दलों से पुराने स्टूडेंट लीडर्स शामिल हुए।
एआईबीएसएफ की कैंडिडेट लिस्ट
प्रेसिडेंट - उषा किरण
वाइस प्रेसिडेंट - पंकज कुमार
जेनरल सेक्रेटरी - सुधांशु कुमार
सेक्रेटरी - स्वपनम कुमारी

प्रकाश होंगे एबीएसयू के प्रेसिडेंट कैंडिडेट
ऑल बिहार स्टूडेंट्स यूनियन ने एक दिन पहले पीयू एडमिनिस्ट्रेशन को लीगल नोटिस भेजा तो गुरूवार को कैंडिडेचर भी फाइनल कर दिया। एबीएसयू ने प्रेसिडेंट पोस्ट पर लॉ महाविद्यालय के प्रकाश को सपोर्ट करने की बात कही है। एबीएसयू का कहना है कि लीगल लड़ाई वे अपने लेवल से लड़ते रहेंगे लेकिन इलेक्शन में भी पार्टिसिपेट करेंगे।

एक और एसोसिएशन
पुसू इलेक्शन की एनाउंसमेंट के साथ ही कई नये-पुराने स्टूडेंट एसोसिएशन एक्टिव हो गये हैं। इसी दौरान गुरूवार को एक नये एसोसिएशन 'पटना ट्रेनिंग कॉलेज स्टूडेंट यूनियनÓ ने भी पुसू इलेक्शन में पांव रख दिया। इस दौरान एसोसिएशन ने दीप नारायण शर्मा को पटना ट्रेनिंग कॉलेज का कैंडिडेट फाइनल किया गया है।