नौचंदी, लखनऊ इंटरसिटी, हरिद्वार एक्सप्रेस समेत 8 जोड़ी ट्रेन रहेंगी निरस्त

-लखनऊ से रायबरेली के बीच होना है डबलिंग का काम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक प्रयागराज से लखनऊ का सफर ट्रेन से करना मुश्किल होगा. हरिद्वार व सहारनपुर के लिए फिक्स किए गए टूर प्लान को भी लोगों को कैंसिल करना पड़ सकता है. वजह, 16 से 24 अप्रैल के बीच लखनऊ-रायबरेली रूट से होकर दौड़ने वाली प्रयागराज की आठ जोड़ी ट्रेन समेत कई अन्य ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.

अलग-अलग डेट पर कैंसिल है ट्रेन

लखनऊ से रायबरेली रेलखंड के बीच 16 अप्रैल से रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम शुरू होगा. इसके लिए फिलहाल 24 अप्रैल तक की डेट डिसाइड की गई है. नौ दिन तक लगातार काम होगा. जो ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, उनमें इलाहाबाद जंक्शन व प्रयागघाट होकर चलने वाली आठ जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं. इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, प्रयाग-लखनऊ इंटरसिटी अलग-अलग डेट पर कैंसिल की गई हैं.

यह ट्रेन इन डेट्स को रहेंगी कैंसिल

14307 प्रयाग-बरेली पैसेंजर 18 से 24 अप्रैल

14308 बरेली-प्रयाग पैसेंजर 16 से 22 अप्रैल

14115 इलाहाबाद-हरिद्वार एक्स 17, 19, 22 अप्रैल

14116 हरिद्वार-इलाहाबाद एक्स 18, 20, 23 अप्रैल

14209 प्रयाग-लखनऊ इंटरसिटी 23 अप्रैल

14210 लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी 23 अप्रैल

14215 गंगा-गोमती एक्सप्रेस 23 अ्प्रैल

14216 गंगा-गोमती एक्सप्रेस 23 अप्रैल

14370/24370 त्रिवेणी एक्सप्रेस 15 से 23 अप्रैल तक

14369/24369 त्रिवेणी एक्सप्रेस 17 से 24 अप्रैल तक

14511 नौचंदी एक्सप्रेस 17 से 23 अप्रैल तक

14512 नौचंदी एक्सप्रेस 16 से 22 अप्रैल तक

54253 प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल

54254 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर 17 से 23 अप्रैल

54377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर 17 से 24 अप्रैल

54378 बरेली-प्रयाग पैसेंजर 16 से 23 अप्रैल