रांची: हीमोफीलिया सोसायटी रांची चैप्टर की महिला विंग की ओर से वनवासी कल्याण आश्रम में जागरूकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें चीफ गेस्ट के रूप मे एनएचएम के डायरेक्टर डॉ.जेपी सांगा, रिम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ.एनएन अग्रवाल, डॉ.गोविंद जी सहाय, डॉ.उषा नरसरिया, डीपीएस ग्रेटर रांची के प्रिंसिपल मौजूद थे. एनएचएम के डायरेक्टर डॉ.सांगा ने कहा कि हीमोफीलिया के मरीजों को फंड और दवा की कोई कमी नहीं होगी. डॉ.एनएन अग्रवाल ने कहा कि हीमोफीलिया के मरीजों का इलाज हो रहा है तो उसमें सोसायटी का योगदान है. वहीं डॉ.एचपी नारायण ने कहा कि एक समय था जब हम हीमोफीलिया मरीजों को दवा नहीं दे पाते थे. लेकिन आज डॉ.एलबी मांझी ने हिप की सर्जरी कर इतिहास रच दिया. डॉ.गोविंद जी सहाय ने पीएनडी और सीडी के द्वारा हीमोफीलिया की रोकथाम के बारे में बताया. इस दौरान पेंटिंग कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया गया. जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्राइज देकर सम्मानित किया गया. मुक्ता जायसवाल ने सभी को थैंक्स दिया.