बस एक गोल मारा

वर्ल्डकप फाइनल में विजयी गोल मारने वाले मारियो गोएट्जे के अनुसार फाइनल मैच में फाइनल गोल मारने के बाद उन्हें पता नही चला कि वहां क्या हो रहा है. उन्हें अब भी विश्वास नही हो रहा है कि जर्मनी फाइनल मैच जीत चुका है. गोएट्जे ने कहा कि यह पूरी टीम के लिए पार्टी का टाइम है. वर्ल्डकप जीतना और वह भी ब्राजील में जीतना अपने आप में एक सपना सच होने जैसा है.

हिस्टोरिकल ग्राउंड में हुआ मुकाबला

जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला फाइनल मैच का मुकाबला ब्राजील के हिस्टोरिकल फुटबॉल मैदान मरकाना में हुआ है. इस मैच में मारियो ने मैच के एक्स्ट्रा टाइम के 113वें मिनट में अर्जेंटीना के खिलाफ गोल दागा. इस बारे में गोएट्जे ने कहा "यह अविश्वसनीय अहसास है. मैं नहीं जानता कि इसे किन शब्दों में बयां करूं. आपने केवल गोल किया और फिर आप वास्तव में नहीं जानते कि उसके बाद क्या हो रहा है."

आ गए अच्छे दिन

इस गोल के साथ गोएट्जे के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं. वे पिछले साल से काफी परेशान रहे हैं और अपने क्लब बायर्न म्यूनिख की 11 टॉप खिलाडि़यों में भी जगह नहीं बना पा रहे थे. गौरतलब है कि वर्ल्डकप फाइनल के 87वें मिनट में मारियो ने मिरोस्लोव क्लोस की को रिप्लेस किया था. इस पर गोएट्जे ने कहा कि यह वर्ल्डकप उनके लिए काफी कठिन रहा है और मैनें लगातार कठिन मेहनत की है.

गर्लफ्रैंड ने किया हमेशा भरोसा

मारियो गोएट्जे ने कहा कि वे अपने परिवार और गर्लफ्रैंड के शुक्रगुजार हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है. इसके साथ ही जर्मनी के कोच जोचिम लोउ ने बताया कि उन्होनें गोएट्जे को कहा कि उसे खुद को लियोनेल मेस्सी से बेटर प्रूव करके दिखाना है. जर्मनी के कोच ने कहा कि गोएट्जे एक ब्रिलिएंट प्लेयर है और वो डिफरेंट पोजीशन में खेलने की क्षमता रखता है.

inextlive from News Desk