20 लाख का कारोबार

रक्षाबंधन पर कस्टमर्स के रेस्पॉन्स को देखकर शॉपकीपर्स काफी खुश हैं। होल सेलर जगदीश की मानें तो पिछले साल की अपेक्षा इस साल राखी का अच्छा बिजनेस होगा। अनुमान है कि बटलर प्लाजा, सिविल लाइंस, बड़ा बाजार स्थित सभी शॉप्स को मिलाकर 20 लाख रुपए से अधिक का टर्नओवर होगा।

Water proof envolep

घर से दूर भाइयों तक राखी सुरक्षित पहुंच सके, इसके लिए बहनें वॉटर प्रूफ एन्वेलप की हेल्प ले रही हैं। पोस्टल डिपार्टमेंट में डेली करीब 300 रखियां वॉटर प्रूफ एन्वेलप के जरिए आ रही हैं। पोस्ट ऑफिस में इंप्लॉई श्यामलाल ने बताया कि यहां ज्यादा डिमांड होने के चलते वाटर प्रूफ एन्वेलप की शॉर्टेज हो गई है। इसकी कॉस्ट 7 रुपए है।

एक से बढ़कर एक

मार्केट में डिफरेंट राखी और कार्ड अवेलेबल हैं। इनके रेट 50 से 500 रुपए तक हैं। भाइयों के अलावा भाभियों के लिए भी स्पेशली डिजाइंड राखियां हैं। इनमें से एक है भैया-भाभी पेयर राखी। डिफरेंट कलर व डिजाइन की ये राखी लोगों को खूब अटै्रक्ट कर रही है। कड़े की डिजाइन की बनी लूंबा राखी भी सबको पसंद आ रही है। के-रिंग राखी भी कुछ स्पेशल है। इसके अलावा राखी कार्ड हैं, जिनमें राखी के साथ रक्षा, रोली, अक्षत भी है।

शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य डॉ। संजय सिंह ने बताया कि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा के दिन राखी बांधने का विधान है। इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 20 अगस्त की रात 8.34 बजे से 21 अगस्त की सुबह 7.10 बजे तक है।

पूजा की थाली

किसी भी शुभ कार्य के लिए पूजा की थाली विशेष महत्व रखती है। इसलिए रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली तैयार करते वक्त खास ध्यान रखने की जरूरत है। पूजा की थाली में रोली, रक्षा, अक्षत, मिठाई, घेवर और प्रज्जवलित दीप विशेष रूप से रखना चाहिए।

'लोगों का रेस्पॉन्स देखकर अच्छा बिजनेस होने की उम्मीद है। राखी से रिलेटेड कार्ड की बिक्री एक महीने पहले से ही हो रही है.'

-हर्ष गांधी, शॉप ओनर

'इस बार मार्केट में बहुत सारी डिफरेंट राखियां आई हैं। मैंने भईया और भाभी के लिए पेयर वाली राखी खरीदी है.'

-अलिशा खान, भूड़