मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 934.23 अंक या 1.81 प्रतिशत उछाल के साथ 52,532.07 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,201.56 अंक या 2.32 प्रतिशत उछल कर 52,799.40 अंक के स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 288.65 अंक या 1.88 प्रतिशत तेजी के साथ 15,638.80 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।

नेस्ले इंडिया सेंसेक्स पैक में अकेला लूजर

सेंसेक्स पैक में टाइटन, एसबीआई, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, डाॅ. रेड्डीज, टाटा स्टील, विप्रो, इन्फोसिस, आईटीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई तथा लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर सिर्फ नेस्ले इंडिया इकलौता शेयर रहा जो मामूली रूप से फिसल कर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर लाभ में रहे।

कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 116 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.57 प्रतिशत उछाल के साथ 115.9 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एफआईआई ने सोमवार को 1,217.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk