मुंबई (पीटीआई)। दिन में कारोबार के दौरान 466.12 अंक लुढ़कने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 236.48 अंक या 0.54 प्रतिशत फिसल कर 43,357.19 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 58.35 अंक या 0.46 प्रतिशत फिसल कर 12,690.80 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एसबीआई टाॅप लूजर रहा। बिकवाली के दबाव में इसके शेयर 3 प्रतिशत के करीब टूट गए।

सेंसेक्स में एचयूएल टाॅप गेनर

इसके बाद कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एचयूएल, आईटीसी, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व और टेक महिंद्रा के शेयर लिवाली की वजह से लाभ के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज इंस्टीट्यूशनल बिजनेस हेड अर्जुन यश महाजन ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद वित्तीय शेयरों में मुनाफावूसली हुई।

काॅरपोरेट आय बढ़ाने को गंभीर

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत 3.0 के तहत राहत पैकेज की घोषणा की गई। इसमें देश में रोजगार सृजन और आधारभूत ढांचे के विकास को लेकर निवेश की बात है। मिड कैप और स्माॅल कैप शेयरों में सुधार देखने को मिला। देश में सरकार उभरते काॅरपोरेट की आय बढ़ाने को लेकर गंभीर है। इस कोशिश की वजह से भी इन शेयरों में सुधार देखने को मिला है।

रिटायरमेंट फंड के अंशदान में सहयोग

अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दिन की शुरुआत में कहा कि सख्त लाॅकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था तेजी से सुधार आया है। उन्होंने नई नियुक्तियां करने वाले संस्थानों को सब्सिडी देने की घोषणा की। इसे न्यू जाॅब क्रिएशन स्कीम का नाम दिया गया है। इस योजना के तहत सरकार दो साल तक रिटायरमेंट फंड में अंशदान में सब्सिडी देगी।

कच्चा तेल 43.77 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो के बाजार में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में नुकसान के साथ कारोबार शुरू हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.07 प्रतिशत नीचे 43.77 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk